Advertisement

जानिए भारत और चीन के बीच हुए कौन से 24 समझौते

भारत और चीन ने आज करीब 10 बिलियन डॉलर यानी 63 हज़ार करोड़ रुपये के 24 समझौतों पर दस्तखत किए, इनमें रेलवे, माइनिंग, पर्यटन, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं. चीन भारतीय शहर चेन्नई में, जबकि भारत चीन के शहर शेंग्दू में एक-एक वाणिज्य दूतावास खोलने पर सहमत हुए हैं.

Advertisement
  • May 15, 2015 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

बीजिंग. भारत और चीन ने आज करीब 10 बिलियन डॉलर यानी 63 हज़ार करोड़ रुपये के 24 समझौतों पर दस्तखत किए, इनमें रेलवे, माइनिंग, पर्यटन, अंतरिक्ष अनुसंधान तथा वोकेशनल एजुकेशन से जुड़े समझौते भी शामिल हैं. चीन भारतीय शहर चेन्नई में, जबकि भारत चीन के शहर शेंग्दू में एक-एक वाणिज्य दूतावास खोलने पर सहमत हुए हैं.

इसके आलावा दूरदर्शन और CCTV के बीच प्रसारण को लेकर भी समझौता हुआ है. माना जा रहा है कि इन समझौतों के बाद भारत और चीन के बीच व्यापारिक संतुलन सुधारने में काफी मदद मिलेगी.

चेन्नई, चेंगदू में खुलेगा कॉन्सुलेट
शिक्षा के आदान-प्रदान में सहयोग
स्किल डेवलपमेंट पर सहयोग
चीन के सहयोग से अहमदाबाद में स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट खुलेगा
दोनों देशों की रेलवे के बीच एक्शन प्लान
व्यापार क्षेत्र में सहयोग
साथ मिलकर काम करेंगे दोनों देशों के विदेश मंत्रालय
खनन और खनिज क्षेत्र में सहयोग
अंतरिक्ष क्षेत्र में साथ मिलकर काम करेंगे
दूरदर्शन-CCTV का साझा प्रसारण होगा
पर्यटन क्षेत्र में सहयोग
आयात के क्षेत्र में सेफ़्टी रेगुलेशन
भारत-चीन के बीच बनेगा थिंक टैंक फ़ोरम
चीन के डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर और नीति आयोग के बीच सहयोग
भूकंप विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सहयोग
समुद्र विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग
भू-विज्ञान क्षेत्र में सहयोग
भारत-चीन स्टेट लीडर्स फ़ोरम बनेगा
कर्नाटक, सिचुआन का साझा विकास
चेन्नई, चोंग्किंग का साझा विकास
हैदराबाद, चिंगदाओ का साझा विकास
औरंगाबाद, दूनहुआंग का साझा विकास
गांधीवादी अध्ययन के लिए सेंटर
भारत के सहयोग से चीन के कुमनिंग में खुलेगा योग कॉलेज

IANS से भीं इनपुट 

Tags

Advertisement