दिल्ली: डीजल टैक्सी चलाकों का प्रदर्शन, दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर जाम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल टैक्सी पर बैन के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में टैक्सी चालकों ने सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी इलाके में प्रदर्शन किया, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ. टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के कारण धौला कुआं-गुड़गांव जाने वाले मार्गो पर यातायात जाम देखा गया. ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टैक्सी चालकों ने गुड़गांव-धौला कुआं मार्ग पर टोल बूथ के करीब राजौरी फ्लाईओवर को जाम कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली: डीजल टैक्सी चलाकों का प्रदर्शन, दिल्ली-गुरूग्राम बॉर्डर जाम

Admin

  • May 2, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल टैक्सी पर बैन के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में टैक्सी चालकों ने सोमवार को पश्चिमी दिल्ली के राजौरी इलाके में प्रदर्शन किया, जिसके कारण यातायात बाधित हुआ. टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के कारण धौला कुआं-गुड़गांव जाने वाले मार्गो पर यातायात जाम देखा गया. ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि टैक्सी चालकों ने गुड़गांव-धौला कुआं मार्ग पर टोल बूथ के करीब राजौरी फ्लाईओवर को जाम कर दिया है. 
 
अधिकारी ने बताया कि टैक्सी चालकों के प्रदर्शन के कारण दिल्ली-गुड़गांव मार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई. करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. 
 
क्या है मामला?
सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को टैक्सी संचालकों को अपने वाहन सीएनजी (कॉम्प्रेस्ड नेचुरल गैस) चालित कराने के लिए और अधिक समय देने से इनकार करते हुए पहली मई से दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डीजल ईंधन वाले टैक्सियों का परिचालन बंद कर दिया. इससे पहले टैक्सी संचालकों के लिए समय सीमा दो बार बढ़ाई जा चुकी है.

Tags

Advertisement