नई दिल्ली. अयोध्या विवादित ढ़ांचा मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत 18 लोगों के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई है.
बता दें कि इस मामले में दो केस दायर किए गए हैं. पहला आडवाणी और दूसरे लोगों के खिलाफ है जो 6 दिसंबर 1992 को राम कथा के मंज पर मौजूद थे. जब विवादित ढांचे को गिराया जा रहा था.
दूसरा केस लाखों कारसेवकों के खिलाफ है जो विवादित ढांचे के आसपास थे. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में लालकृष्ण आडवाणी समेत 18 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 यानी गलत बयानबाजी करना और अफवाह फैलाना की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.