बलिया में मोदी ने कहा, मैं देश का नंबर 1 मजदूर हूं

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद देशभर में करीब पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देना है. मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा.

Advertisement
बलिया में मोदी ने कहा, मैं देश का नंबर 1 मजदूर हूं

Admin

  • May 1, 2016 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बलिया. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद देशभर में करीब पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देना है. मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा.
 
मोदी ने कहा कि बलिया की धरती क्रांतिकारी धरती है. बलिया वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा, ‘आपके प्यार के लिए शत् शत् नमन’. उन्होंने कहा कि मैं देश का मजदूर नंबर 1 हूं. वहीं ‘लेबर्स यूनाइट द वर्ल्ड’ का नारा भी दिया. मजदूरों पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार मजदूरों की भलाई और उनके विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
 
उन्होंने कहा, ‘हमने श्रम कानून में बदलाव किया. हमने श्रमिकों को न्यूनतम 1,000 पेंशन की शुरुआत की. नीतियों में कमी से गरीबी बढ़ रही थी’. मोदी ने गैस सब्सिडी पर बात करते हुए कहा कि जिन लोगों ने गैस सब्सिडी छोड़ी, उन्हें नमन. 
 
मोदी ने कहा कि बलिया की धरती क्रांतिकारियों की धरती है. बलिया की धरती ने मंगल पांडे जैसे सपूत को जन्म दिया है. और वो विकास से इस मिट्टी का कर्ज उतारेंगे. संबोधन के दौरान जहां एक ओर उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्ध‍ियों के बारे में बताया, वहीं पूर्व की सरकारों पर गरीबों को हाथ फैलाने पर मजबूर करने का आरोप लगाया.
 
मोदी ने कहा कि कुछ लोग राजनीतिक नहीं है फिर भी चौबीसों घंटे वो राजनीति की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि वो बलिया में चुनाव का बिगुल बजाने नहीं आए हैं. बल्कि इसलिए आया हूं क्योंकि यहां कम से कम परिवारों में गैस जाता है और हमें गैस कनेक्शन की संख्या बढ़ानी है.
 
एक दिन के लिए काशी दौरे पर हैं मोदी
 
इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.

Tags

Advertisement