बलिया. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद देशभर में करीब पांच करोड़ बीपीएल परिवारों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देना है. मोदी ने इस मौके पर कहा कि इस योजना से गरीबों को लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि हमारी एक अपील पर एक करोड़ से अधिक लोगों ने LPG सब्सिडी छोड़ दी.
इससे पहले प्रधानमंत्री का विमान ठीक 10 बजकर 46 मिनट पर काशी पहुंचा. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी ने 11 बजे सेना के हेलीकाप्टर की ओर रुख किया. सेना के हेलीकॉप्टर पर सवार होने के बाद वह 11:05 बजे बलिया रवाना हो गए और करीब 10:40 बजे बलिया पहुंचे. एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी ने उनका स्वागत किया.