मोदी आज काशी दौरे पर, उज्जवला योजना की करेंगे शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे. मोदी वहां उज्जवला योजना की शुरुआत करेंगे. यह योजना उन गरीब महिलाओं के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. मोदी दिल्ली से सुबह सुबह रवाना हो जाएंगे. करीब 10 बजकर 50 मिनट में वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वह करीब 10:55 बजे बाबतपुर से बलिया रवाना हो जाएंगे.

Advertisement
मोदी आज काशी दौरे पर, उज्जवला योजना की करेंगे शुरुआत

Admin

  • May 1, 2016 3:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र काशी जाएंगे. मोदी वहां उज्जवला योजना की शुरुआत करेंगे. यह योजना उन गरीब महिलाओं के लिए है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं. मोदी दिल्ली से सुबह सुबह रवाना हो जाएंगे. करीब 10 बजकर 50 मिनट में वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से वह करीब 10:55 बजे बाबतपुर से बलिया रवाना हो जाएंगे. 
 
बलिया में वह डीरेका गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम करने के बाद डीरेका हाल पहुंचेंगे. जहां वह शहर के लोगों को संबोधित करेंगे. करीब 4 बजकर 15 मिनट में वह डीएलडब्ल्यू मैदान पहुंचेंगे, वहां वह ई-रिक्शा का वितरण करेंगे. करीब 5 बजकर 15 मिनट में मोदी ज्ञानप्रवाह सामने घाट पहुंचेंगे, जहां वह 5:45 बजे तक ज्ञानप्रवाह का भ्रमण करेंगे. 
 
6 बजे के आसपास मोदी अस्सी घाट पहुंचेंगे. वहां वे 1000 ई-रिक्शा और नाविकों के बीच गंगा नदी में सौर ऊर्जा से चलने वाली नौकाएं बांटेंगे. करीब 7 बजकर 10 मिनट में मोदी संकटमोचन संगीत समारोह में शामिल होंगे. 8 बजे के आसपास वह अस्सी घाट से बाबतपुर सड़क मार्ग से रवाना होंगे. करीब 8 बजकर 45 मिनट में मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 8 बजकर 50 मिनट में बाबतपुर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

Tags

Advertisement