बुलढाणा. सरकारी महकमों में जनता से जुड़े कामों पर आनाकानी हो तो उसका विरोध धरना, भूख हड़ताल या अन्य तरीके अपनाए जाते हैं. लेकिन महाराष्ट्र के बुलढाणा में विरोध करने का कुछ हटके तरीका सामने आया है. बता दें के PWD से लोग नाराज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने अफसरों के सामने नागिन डांस करना शुरु कर दिया.
जानकारी के अनुसार जिले में शेगांव तीर्थस्थान है जिसके विकास के लिए काफी रुपया विभाग को दिया गया. इस बीच काम नहीं होने पर शिकायतें की जाने लगी. ससे नाराज लोगों ने पीडब्ल्यूडी दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से काम पूरा करने की गुहार लगाई और फिर विरोध स्वरूप कैमरे के सामने जमकर नागिन डांस किया.
दरअसल शेगांव में छत्रपति शिवाजी मार्केट के पास सड़क की हालत बेहद खराब है. कई बार शिकायत के बावजूद इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया और वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नागिन डांस को रोकने में असफल रहे.