एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नीतीश बेहतर दावेदार हैं. शरद पवार के इस बयान के बाद सियासी हलचल शुरु हो चुकी है. हालांकि पवार ने बाद में यह भी कहा कि अभी लोकसभा चुनाव में बहुत वक्त है और अभी पीएम पद पर पार्टी में विचार नहीं हुआ है.
I had said that Sonia Gandhi is the cementing force in the Congress: Sharad Pawar pic.twitter.com/qzRyKmIHHB
— ANI (@ANI_news) April 29, 2016
मायावती का जवाब
शरद पवार के बयान पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 2019 का समय अभी दूर है. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. हमारी पार्टी किस पार्टी के साथ जाएगी यह उसी समय तय किया जाएगा. हम उस वक्त देखेंगे की कौन-सी पार्टी उनके अनुरूप है.
On Sharad Pawar’s statement about Nitish Kumar being a possible PM candidate for 2019, it is too premature: Mayawati pic.twitter.com/KSUhNQqgvU
— ANI (@ANI_news) April 29, 2016