Advertisement

असम: तिनसुकिया शहर में बम ब्लास्ट, 11 लोग घायल

असम के तिनसुकिया शहर में गुरुवार रात हुए एक जोरदार बम धमाके में 11 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें से 5 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी घायलों को तिनसुकिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायलों को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कराया गया है.

Advertisement
  • April 29, 2016 5:02 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिनसुकिया. असम के तिनसुकिया शहर में गुरुवार रात हुए एक जोरदार बम धमाके में 11 लोगों के घायल होने की खबर है. जिसमें से 5 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद सभी घायलों को तिनसुकिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर रुप से घायलों को असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के पीछे उल्फा आतंकियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
 
कचरे के डिब्बे में हुआ ब्लास्ट
घटना के बारे में जानकारी देते हुए तिनसुकिया जिले के पुलिस अधीक्षक मुक्धाज्योति महंता ने बताया कि यह घमाका शहर के देबीपुखुरी इलाके में एक दुकान के बाहर कचरे के एक डिब्बे में रखे हैंड ग्रेनेड के फटने की वजह से हुआ है. 
 
पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद से पुलिस ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर कर सुरक्षा कड़ी कर दी है. साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी गई है.

Tags

Advertisement