अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अहमद पटेल के ख़िलाफ एफआईआर की मांग करते हुए याचिका डाली गई है.
नई दिल्ली. अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अहमद पटेल के ख़िलाफ एफआईआर की मांग करते हुए याचिका डाली गई है. शनि शिंगणापुर और त्रयम्बकेश्वर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश दिलवाने के बाद भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ती देसाई मुंबई के हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश के लिए आंदोलन करेंगी. अगस्ता डील मामले को लेकर देश में चल रही बहस के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है कि आखिरकार पीएम मोदी ने अगस्ता मामले में चुप्पी क्यों साधी है? देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.