नई दिल्ली. अगस्ता डील मामले को लेकर देश में चल रही बहस के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने ट्विटर के जरिए मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल पूछा है कि आखिरकार पीएम मोदी ने अगस्ता मामले में चुप्पी क्यों साधी है?
उन्होंने आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि बीजेपी ने पहले रॉबर्ट वाड्रा को बख्शा था और अब अगस्ता मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं को बचाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी सवाल किया है कि इटली अदालत के आदेश में नामित लोगों को पूछताछ के लिए तुरंत गिरफ्तारी क्यों नहीं की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझ पर तो सीबीआई रेड कराई गई थी. अब कांग्रेसियों पर रेड क्यों नहीं कराई जा रही है.
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी. इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था.
जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी. उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.