Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नित्यानंद की मूर्ति लगने से अखाड़ा परिषद ने जताया विरोध

नित्यानंद की मूर्ति लगने से अखाड़ा परिषद ने जताया विरोध

स्वामी नित्यानंद एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. नया विवाद उनकी उज्जैन में सिंहस्थ में लगी उनकी मूर्ति को लेकर शुरू हो गया है. उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में उनके कैंप में शिव-पार्वती की मूर्ति के साथ उन्होंने अपनी मूर्ति लगवाई है.

Advertisement
  • April 28, 2016 4:21 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. स्वामी नित्यानंद एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. नया विवाद उनकी उज्जैन में सिंहस्थ में लगी उनकी मूर्ति को लेकर शुरू हो गया है. उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ में उनके कैंप में शिव-पार्वती की मूर्ति के साथ उन्होंने अपनी मूर्ति लगवाई है. इस पर कुंभ में आए अखाड़े के महंत और साधु-संतों ने आपत्ती जताई है. 
 
अखाड़े के साधुओं का कहना है कि नित्यानंद क्या देवी देवता हो गए हैं जो उनकी मूर्ति भगवान के पास लगाई गई है. वहीं नित्यानंद कैंप से जुड़े लोगों का कहना है कि उनके गुरु ही उनके लिए भगवान हैं. ऐसे में उनकी मूर्ति लगाना कुछ गलत नहीं है.
 
बता दें कि नित्यानंद का 2010 में तमिल फिल्म एक्ट्रेस रंजीता के साथ एक वीडियो लीक हुआ था. इसमें वे रंजीता के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए थे. इसके बाद नित्यानंद का जमकर विरोध हुआ. वे अरेस्ट भी किए गए. कुछ दिनों बाद उन्हें बेल मिल गई थी.

Tags

Advertisement