Advertisement

तृप्ति देसाई के निशाने पर अब RSS, बोलीं- हमें बराबरी दो

मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के आंदोलन से चर्चित हुईं भू-माता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिठ्ठी लिखकर संघ में महिलाओं को बराबरी का हक देने और आगे बढ़ाने की मांग की है.

Advertisement
  • April 27, 2016 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश के आंदोलन से चर्चित हुईं भू-माता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को चिठ्ठी लिखकर संघ में महिलाओं को बराबरी का हक देने और आगे बढ़ाने की मांग की है.
 
तृप्ति ने पत्र में लिखा है की संघ में महिलाओं की विंग है लेकिन उन्हें कभी आगे नहीं आने दिया जाता. तृप्ति ने कहा है कि RSS के कार्यक्रमों में भारत माता की तस्वीर तो लगाई जाती है लेकिन महिलाओं को कार्यक्रमों से और महत्वपूर्ण पदों से दूर रखा जाता है इसीलिए महिलाओं को बराबरी मिले.
 
 
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेविका समिति के नाम से आरएसएस की एक महिला विंग है. विश्व हिंदू परिषद में भी दुर्गा वाहिनी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्रा यूनिट के नाम से महिला विंग है.
 

Tags

Advertisement