नई दिल्ली. अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर बीजेपी संसद में कांग्रेस को घेर रही है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. राज्यसभा में सोनिया का नाम लेते ही कांग्रेस सांसद वेल में आकर विरोध करने लगे. इसके बाद कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप
राज्यसभा में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोपी क्रिश्चियन मिशेल की लिखी चिट्ठी का हवाला देते हुए सरकार को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अगस्तावेस्टलैंड को यूपीए सरकार ने ब्लैकलिस्ट किया था, लेकिन फिर भी मोदी सरकार ने उसे मेक इन इंडिया मुहिम में हिस्सा लेने की अनुमति दी. उन्होंने सवाल किया कि क्या भारत सरकार की इटली सरकार से कोई डील हुई है.
कांग्रेस ने बुलाई थी बैठक
अगस्टा वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील में हुए घोटाले को लेकर कांग्रेस की बैठक बुलाई थी. बैठक 10 जनपथ पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर हो रही थी. इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा है कि हमने कोई गलती नहीं की है. हम सरकार के हमलों का पूरी तरह से जवाब देंगे. इस बैठक में उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मल्लिकार्जुन खड़गे और आनंद शर्मा मौजूद थे.
इटली की कोर्ट ने सोनिया का नाम लिया
इटली के मिलान कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 3600 करोड़ रुपए की इस हेलिकॉप्टर डील में करप्शन हुआ था. कोर्ट ने जजमेंट में चार बार सिग्नोरा (सोनिया) गांधी और दो बार मनमोहन सिंह का भी नाम लिया है. बीजेपी ने सोनिया से सफाई मांगी है. पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को अगस्टा वेस्टलैंड डील में भ्रष्टाचार के मामले में इटली की अदालत में दोषी ठहराए जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. रक्षा मंत्रालय ने रोम में भारतीय दूतावास से कोर्ट के फैसले को लेकर रिपोर्ट तलब की है. इटली की अदालत में ऐसे दस्तावेज सामने आए हैं, जिसमें ‘सिगनोरा गांधी’ का नाम है.
क्या है मामला?
यूपीए-1 सरकार के वक्त 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड से वीवीआईपी के लिए 12 हेलिकॉप्टरों की खरीद की डील हुई थी. डील के तहत मिले 3 हेलिकॉप्टर आज भी दिल्ली के पालम एयरबेस पर खड़े हैं. इन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया गया. डील 3,600 करोड़ रुपए की थी. टोटल डील का 10% हिस्सा रिश्वत में देने की बात सामने आई थी. इसके बाद यूपीए सरकार ने फरवरी 2010 में डील रद्द कर दी थी. तब एयरफोर्स चीफ रहे एसपी त्यागी समेत 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया था. जिस मीटिंग में हेलिकॉप्टर की कीमत तय की गई थी, उसमें यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी मौजूद थे. इस वजह से कांग्रेस पर भी सवाल उठे थे.