नई दिल्ली. भीषण गर्मी के बीच देश के 11 राज्य सूखे की चपेट में हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश के करीब 35 करोड़ लोग सूखे से प्रभावित हैं. इसका मतलब ये है कि इन लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरत का एक तिहाई पानी भी मुश्किल से नसीब हो पा रहा है. ऐसे बिगड़े हालात के बीच देश के ही कुछ हिस्सों से बेहद निराशाजनक तस्वीर सामने आ रही हैं.
एक तरफ करोड़ों लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं तो दूसरी तरफ सूखा प्रभावित बुंदेलखंड में ही पानी की बशर्म बर्बादी की तस्वीर भी देखने को मिल रही है. बुंदेलखंड में ही लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है, तो वहीं कुछ लोग अपनी गाड़ियां धोने में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं.
इंडिया न्यूज के खास शो ‘बीच बहस में’ देखिए इस अहम मुद्दे पर चर्चा.
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो