नई दिल्ली. दिल्ली के साउथ ब्लॉक में पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर के साथ करीब दो घंटे तक वार्तालाप की. भारत ने इस मीटिंग में पठानकोट हमले का मुद्दा उठाया. बैठक में एनआईए के पाकिस्तान जाने पर भी बात की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सूखे से निपटने की तैयारी पर सवाल किया है. कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि क्या सरकार के पास सूखा से निपटने के लिए फिलहाल कोई प्लान है. इसके अलावा कोर्ट ने सरकार की तरफ कड़ा रुख करते हुए पूछा है कि क्या उनके पास सूखे की समस्या से लोगों को निजाद दिलाने के लिए कोई विशेष कार्रवाई बल या नहीं. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया है कि क्या सरकार के पास कोई सूखे से डील करने के लिए कोई राहत फंड है या नहीं.
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए देखिए 10 मिनट में 50 बड़ी खबरें.
वीडियो देखें