नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के परिवहन मंत्री युनूस खान के साथ मिलकर नाबालिग बच्चों की ड्राइविंग में माता पिता को जिम्मेदार ठहराने से जुड़े मामले पर एक कमिटी बनाई है. युनुस खान के अलावा सभी राज्यों के परिवहन मंत्री इस कमिटी का हिस्सा होंगे.
सभी मंत्रियों को अगले पंद्रह दिनों के अंदर नाबालिग की ड्राइविंग से जुड़े मामले पर अपनी रिपोर्ट पेश करनी होगी. इन सभी रिपोर्टस पर विचार विमर्श करने के बाद एक बिल बनाया जाएगा. बिल में वह सारे प्रावाधान व नियम होंगे जिनके ऊपर अभी विवाद चल रहा है. अगर कोई नाबालिग ड्राइविंग करते वक्त किसी का एक्सीडेंट कर देता है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता जिम्मेदार होंगे या नहीं इसकी जानकारी होगी.
बता दें कि यह विवाद तब गर्मा गया जब दिल्ली में एक नाबालिग लड़के ने सड़क पार करते हुए एक युवक को उड़ा दिया था.