Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती

सीने में दर्द की शिकायत के बाद सुषमा स्वराज एम्स में भर्ती

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया. जहां कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. एम्स प्रशासन के मुताबिक फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement
  • April 26, 2016 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार देर रात एम्स में भर्ती कराया गया. जहां कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. एम्स प्रशासन के मुताबिक फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है. 
 
हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा देर रात सुषमा स्वराज से मिलने एम्स पहुंचे और उनके तबियत के बारें में उन्होंने बातचीत की. इसके अलावा बीजेपी के कई बड़े नेता भी सुषमा स्वराज से मिलने पहुंच रहे हैं.
 
5 बजे कराया गया निजी वॉर्ड में भर्ती
 
एम्स के सूत्रों के अनुसार उन्हें शाम करीब 5 बजे पलमीनरी मेडिसिन विभाग के निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद रात करीब 10 बजे उन्हें कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. 
 
डायबिटीज की पेशेंट हैं सुषमा
 
सुषमा स्वराज को एक्यूट डायबिटीज है. वे करीब 20 साल से डायबिटीज से जूझ रही हैं. उन्हें मंगलवार को पाकिस्तान के फॉरेन सेक्रेटरी एजाज अहमद चौधरी से भी मुलाकात करनी है. लेकिन अब यह तय नहीं है कि वे हिस्सा ले पाएंगी या नहीं.

Tags

Advertisement