नई दिल्ली. दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में स्थित फिक्की ऑडिटोरियम में भीषण आग लगने से नैचुरल हिस्ट्री म्यूजियम जल कर खाक हो गया. आग बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर पर लगी थी. धीरे-धीरे करके आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने चपेट में ले लिया.
आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद थी. रात 2 बजे लगी आग पर 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. बिल्डिंग के 6वें फ्लोर पर अभी भी आग की लपटे हैं.
आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी जख्मी भी हो गए. उन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
जब आग लगी तो बिल्डिंग में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा होते होते बच गया. म्यूजियम पूरी तरह जल कर खाक हो गया.
बता दें कि साल 1978 से इस इमारत में म्यूजिम में चल रहा था. इसमें इसमें नेचुरल हिस्ट्री से जुड़ी जानकारियां रखी गई थी.