Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विरोध के बीच काशी पहुंचे गुलाम अली, भारत-पाक संबंध के लिए करेंगे दुआ

विरोध के बीच काशी पहुंचे गुलाम अली, भारत-पाक संबंध के लिए करेंगे दुआ

विरोध के बीच पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली ऑर्गनाइज संगीत समारोह में भाग लेने काशी पहुंच गए हैं. उन्होंने काशी पहुंचकर कहा है कि वह भारत-पकिस्तान के सम्बन्ध सुधार के लिए दुआ करेंगे. गुलाम अली मंगलवार को संकट मोचन मंदिर में अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि शिवसेना सहित कई हिंदू संगठन गुलाम अली के प्रोग्राम का लगातार विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
  • April 25, 2016 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
काशी. विरोध के बीच पाकिस्तान के गजल गायक गुलाम अली ऑर्गनाइज संगीत समारोह में भाग लेने काशी पहुंच गए हैं. उन्होंने काशी पहुंचकर कहा है कि वह भारत-पकिस्तान के सम्बन्ध सुधार के लिए दुआ करेंगे. गुलाम अली मंगलवार को संकट मोचन मंदिर में अपनी प्रस्तुति देंगे. बता दें कि शिवसेना सहित कई हिंदू संगठन गुलाम अली के प्रोग्राम का लगातार विरोध कर रहे हैं.
 
क्यों हो रहा विरोध?
लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में हिंदुओं का धर्मांतरण और लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ी हैं. वहीं, संकट मोचन मंदिर में आतंकी हमले में कई लोगों की जान जा चुकी हैं. पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ कर रहा है. पठानकोट में आतंकी हमला हुआ. ऐसे में गुलाम अली और पाकिस्तान हाईकमिश्नर अब्दुल बासित को मंदिर में घुसने की परमिशन पर तुरंत रोक लगाई जाए.

Tags

Advertisement