महाराष्ट्र के मालेगांव में 2006 में हुए चार ब्लास्ट में आरोपी बनाए गए सभी 9 लोगों को मुंबई की एक अदालत ने बरी कर दिया है. सितंबर 2006 को हुए टेक्सटाइल सिटी मालेगांव धमाकों में 37 लोगों की मौत हुई थी और 125 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. कर्ज नहीं चुकाने के मामले में फंसे उद्योगपति विजय माल्या के खिलाफ संसद की एथिक्स कमेटी ने फैसला लिया है कि उनकी राज्यसभा की सदस्यता रद्द होनी चाहिए.