मुंबई. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोही कहना गलत है. नासिक में चल रही पार्टी मीटिंग के दौरान उद्धन ने यह बात कही.
उद्धव ने कहा कि पहली बात तो यह कि कन्हैया कुमार को किसने चर्चित किया? सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए. उन्हें राष्ट्र विरोधी बताना गलत है.
उन्होंने देश के युवाओं पर बात करते हुए कहा कि अगर युवाओं को इसी तरह राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा तो वे देश के लिए खुलकर काम नहीं कर सकेंगे. उद्धव ने कहा, ‘बीजेपी के ऐसे कामों की वजह से पार्टी युवाओं का समर्थन खो देगी’.
बता दें कि रविवार को ही पुणे में एफटीआईआई के छात्रों को संबोधित करते हुए कन्हैया ने भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा था. कन्हैया ने भारत माता की जय बोलने वाले विवाद पर आरएसएस पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि ये लोग पहले भारत माता की जय बुलवाएंगे फिर जय माता दी तक पहुंच जाएंगे.