जमशेदपुर. पंचायती राज दिवस के मौके पर कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड पहुंचे. मोदी ने गांवों के पंचायत प्रतिनिधियों को संदेश दिया कि वे बच्चों की पढ़ाई के लिए जागरुरक हो. साथ ही बच्चे स्कूल जा रहे हैं या नहीं यह भी पंचायत को पता होना चाहिए.
मोदी ने कहा कि गांव जागरुकता दिखाए क्योंकि योजनाओं की कमी नहीं है. साथ ही जागरुक गांवों के लिए अफसर भी काम करना चाहते हैं. उन्होंने गांवों पर अपनी चिंता जताते हुए कहा कि मेरा एक-एक पल और एक-एक ईकाई गांवों के कल्याण के लिए समर्पित है.
इस बीच पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका पर मोदी ने जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में करीब 50 फीसदी महिलाएं पंचायत प्रतिनिधि में हैं. मोदी ने गांवों के प्रति की गई अपनी योजनाओं का भी बताया उन्होंने कहा कि जहां हरियाणा में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनाएं शुरु की गई वही पश्चिम बंगाल में पेशन योजना शुरु की गई.