LIVE: चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से पीएम मोदी की बातचीत जारी

शियान. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी और ऐतिहासिक शहर शियान से चीन के आधिकारिक दौरे की शुरुआत की. टेराकोटा वॉरिअर्स म्यूजियम का दौरा करने के बाद वह प्राचीन बौद्ध मंदिर दा सिंगशान गए. मोदी चीन के अपने तीन दिवसीय दौरे के पहले चरण में टेराकोटा वारियर्स म्यूजियम गए, जहां चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग की सेना को दर्शाने वाली मूर्तियां रखी हैं. इस संग्रहालय में 8,000 से अधिक योद्धाओं की आदमकद प्रतिमाएं हैं.

मोदी करीब एक घंटे तक संग्रहालय में रहे और इस दौरान उन्होंने गाइड की बातें ध्यान से सुनीं. संयुक्त राष्ट्र विश्व धरोहर की सूची में शामिल इस संग्रहालय परिसर में किन की कब्र भी है.  इस संग्रहालय का निर्माण ईसा पूर्व दूसरी शताब्दी में किया गया था. मोदी ने आगंतुक पुस्तिका में लिखा, “टेराकोटा की सैन्य प्रतिमाएं वैश्विक विरासत हैं. ये चीन की सभ्यतागत उपलब्धियों की गवाह हैं. मैं इसकी असाधारण देखभाल से बहुत प्रभावित हूं, जिससे अनमोल विरासत संरक्षित है.”

दा सिंगशान मंदिर में मोदी भगवान बुद्ध की विशाल स्वर्ण मूर्तियों के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हो गए और भगवे वस्त्र में वहां मौजूद बौद्ध भिक्षुओं ने मंत्रोच्चार किए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री की मौजूदगी में दा सिंगशान के भव्य हॉल में सूत्र का सस्वर पाठ.” यह मंदिर दक्षिणी शियान में है. इस मंदिर का निर्माण मूल रूप से जीन वंश ने करवाया था, जिसका बाद में सुई वंश ने विस्तार कराया था. लगभग 582 में पुनर्निर्माण के बाद इस मंदिर को दा सिंगशान मंदिर कहा जाने लगा.

बाद में मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “चीन के शियान से हैलो. आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत हुआ, इसके बाद टेराकोटा वारियर्स म्यूजियक का दौरा किया.” उन्होंने आगे लिखा, “दासिंगशान मंदिर खूबसूरत है. मंदिर के बहुत से हॉल का दौरा किया और बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की.” यहां से उपहारस्वरूप मिली भगवान बुद्ध की छोटी सी मूर्ति की तस्वीर दिखाते हुए मोदी ने लिखा, “इसे हमेशा संजोकर रखूंगा.” मोदी ने अपने प्रति चीनी लोगों का उत्साह देख कर कहा लिखा, “मैं चीन के लोगों का उत्साह देखकर बहुत खुश हूं. लोगों से लोगों का संबंध हमेशा खास होता है.”

शियान, शांक्सी प्रांत की राजधानी और प्रधानमंत्री शी जिनपिंग का गृहनगर है. शियान के साथ चीनी यात्री और मशहूर बौद्ध विद्वान ह्वेन सांग का नाम भी जुड़ा है, जिन्होंने 629 से 645 के दौरान भारत की यात्रा की थी. मोदी और शी शाम को बैठक करेंगे. सुबह यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

IANS

admin

Recent Posts

आज इन राशियों को मिलने वाली है खुशखबरी, जीवन में सूर्य की कृपा से होंगे बड़े बदलाव, कष्टों से मिलेगी मुक्ति

जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…

12 minutes ago

अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का निधन, शोक में समाजवादी परिवार

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…

48 minutes ago

कुलपति और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में UGC करेगा बड़ा बदालव, जानें क्या होगा नए नियम

UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…

9 hours ago

अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हो जाएं तैयार, जानें किन राज्यों को मिलेगा मौका

अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…

9 hours ago

एलन मस्क की बड़ी तैयारी, X पर कर सकेंगे पेमेंट

एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…

10 hours ago

Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर

आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में मची भगदड़ में 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

10 hours ago