Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन दौरा: मोदी ने शियान में टेराकोटा म्यूजियम का दौरा किया

चीन दौरा: मोदी ने शियान में टेराकोटा म्यूजियम का दौरा किया

शियान/नई दिल्ली. बतौर प्रधानमंत्री पहली बार चीन के दौर पर गए नरेंद्र मोदी ने चीन के शहर शीयान में स्थित टेराकोटा वॉरिअर्स म्यूजियम का दौरा किया. संग्रहालय में चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग की सेना को दर्शाती टेराकोटा की कई आकर्षक प्रतिमाएं हैं. यहां सैनिकों की 8,000 से अधिक आदमकद प्रतिमाएं हैं. मोदी ने सफेद कुर्ता-चूड़ीदार […]

Advertisement
  • May 14, 2015 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

शियान/नई दिल्ली. बतौर प्रधानमंत्री पहली बार चीन के दौर पर गए नरेंद्र मोदी ने चीन के शहर शीयान में स्थित टेराकोटा वॉरिअर्स म्यूजियम का दौरा किया. संग्रहालय में चीन के पहले सम्राट किन शी हुआंग की सेना को दर्शाती टेराकोटा की कई आकर्षक प्रतिमाएं हैं. यहां सैनिकों की 8,000 से अधिक आदमकद प्रतिमाएं हैं. मोदी ने सफेद कुर्ता-चूड़ीदार पहन रखा था और कंधे पर रंगीन शाल ले रखा था. वह संग्रहालय के विभिन्न हिस्सों में गए और उन्होंने गाइड की बात ध्यानपूर्वक सुनी.

 

Tags

Advertisement