मुंबई. अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी को सस्ते रेट पर जमीन आवंटित किए जाने पर नया खुलासा सामने आया है. आरटीआई में बताया गया है कि मालिनी को उनकी डांस अकेडमी के लिए महज 1.75 लाख रुपये में जमनी आवंटित की गई जबकि उसकी मार्केट में कीमत 70 करोड़ रुपये हैं.
आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली के मुताबिक करीब 2000 स्कॉयर फुट की जमीन मालिनी को महज 1.75 लाख रुपये में दे गई. साथ ही उन्हें यह जमीन 35 रुपये प्रति स्कॉयर मीटर (कीमत करीब 70000) में आवंटित की गई है.
अनिल ने यह भी कहा कि मालिनी एडवान्स में 10 लाख रुपये दे चुकी है और सरकार को उन्हें 8.25 लाख रुपये वापस करने हैं. इस पर मुंबई के कलेक्टर शेखर चाने ने कहा कि हां हमे हेमा मालिनी को पैसे वापस करने है लेकिन सरकार के निर्देशों पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.