नई दिल्ली. किसी को लगता था कि बगदादी बम से मरेगा किसी को लगता था बगदादी गोली से मरेगा लेकिन ओबामा ने साबित कर दिया कि बगदादी मरेगा तो सिर्फ और सिर्फ सोने की ईंट से. जी हां ओबामा हर रोज बगदादी पर 6500 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. किसी दुश्मनी में खर्च की गई शायद ये इतिहास की सबसे बड़ी रकम है.
ओबामा और बगदादी आज की तारीख में दुनिया के दो सबसे बड़े दुश्मन. ऐसे दुश्मन जो एक दूसरे को फूटी आंख देखना पसंद नहीं करते. जो हर पल एक दूसरे की तबाही के ख्वाब देखते हैं. लेकिन दुनिया की ये सबसे बड़ी दुश्मनी भी है और सबसे महंगी दुश्मनी भी. क्योंकि दुश्मनी को निभाने का एक रोज का खर्च ओबामा 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 6500 करोड़ रुपयों के तौर पर चुका रहे हैं. इतनी दौलत से सोने के पहाड़ खरीदे जा सकते हैं. लेकिन ओबामा को इतना बड़ा खजाना सिर्फ दुश्मनी पर लुटाना पड़ रहा है.
आज आप जानेंगे कि आसमान से गिरने वाले एक बम की कीमत कितना थी. बगदादी के सिर पर मंडराने वाले फाइटर जेट्स पर अमेरिका कितना खर्च करता है. पुतिन की एक मिसाइल कितने करोड़ की है. देखिए इंडिया न्यूज़ का खास शो सलाखें.