सिगरेट के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी मामले में SC करेगा सुनवाई

नई दिल्ली. सिगरेट और बीड़ी के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी का दायरा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला करेगा. कोर्ट पैकेट पर लिखी हुई स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी का दायरा 85 फीसदी तक बढ़ा सकता है.   देशभर में 1 अप्रैल 2016 से तंबाकू, सिगरेट और बीड़ी के पैकट पर 85 फीसदी सचित्र चेतावनी को […]

Advertisement
सिगरेट के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी मामले में SC करेगा सुनवाई

Admin

  • April 22, 2016 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सिगरेट और बीड़ी के पैकेट पर वैधानिक चेतावनी का दायरा बढ़ाने पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को फैसला करेगा. कोर्ट पैकेट पर लिखी हुई स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी का दायरा 85 फीसदी तक बढ़ा सकता है.
 
देशभर में 1 अप्रैल 2016 से तंबाकू, सिगरेट और बीड़ी के पैकट पर 85 फीसदी सचित्र चेतावनी को लागू किया था. जिसके विरोध में देश में सिगरेट बनाने वाली कंपनियों ने उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया था. 
 
कंपनियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चेतावनी दी थी. इसके विरोध में 8 अप्रैल को कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि सरकार के इस फैसले से सिगरेट इंडस्ट्री को गंभीर नुकसान हो सकता है. 
 
बता दें कि इस मामले पर सुनवाई पहले 22 अप्रैल को होने वाली थी लेकिन अब इसे बदलकर 25 अप्रैल कर दिया गया है. 
 

Tags

Advertisement