गाजियाबाद: आरआरटीएस स्टेशनों पर पहली बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम प्लैटफॉर्म तक संदिग्ध वस्तुओं को रोकने में कामयाब है. बता दें कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मौजूद लगैज स्कैनर भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस है. यह दूर से ही लगैज के एरर को […]
गाजियाबाद: आरआरटीएस स्टेशनों पर पहली बार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया गया है. यह सिस्टम प्लैटफॉर्म तक संदिग्ध वस्तुओं को रोकने में कामयाब है. बता दें कि स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मौजूद लगैज स्कैनर भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से लैस है. यह दूर से ही लगैज के एरर को पकड़ लेगा. आपको बता दें कि सीएसएफ और यूपीएसएसएफ को यहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबक रैपिड एक्स के एक ट्रेनसेट में एक बार में 1700 यात्रियों को लेकर जाने की क्षमता है लेकिन इसमें बैठने के लिए केवल 400 सीटें हैं. इसके अलावा बाकी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। इस संबंध में एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि एक ट्रेनसेट में छह कोच होंगे. पांच कोच स्टैंडर्ड श्रेणी के होंगे, जबकि एक कोच प्रीमियम वर्ग का होगा।
वहीं हर स्टैंडर्ड कोच में 72 सीटें और प्रीमियम कोच में 62 सीटें उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि किसी यात्री ने प्लेटफॉर्म पर आने से पहले नीचे वाले कॉनकोर्स लेवल पर स्टैंडर्ड कोच का टिकट ले लिया है लेकिन उसमें भीड़ बहुत ज्यादा है तो वह प्रीमियम कोच के लिए अपने कार्ड को मशीन में लगाकर प्रीमियम कोच में अपना टिकट अपग्रेड करवा सकता है।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन