Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देशभर के हाई कोर्ट में 17 नए जजों की हुई नियुक्ति, कई का ट्रांसफर; सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

देशभर के हाई कोर्ट में 17 नए जजों की हुई नियुक्ति, कई का ट्रांसफर; सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

नई दिल्ली। कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार ने देश के 16 हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर कर दिया है, जबकि 17 नए जजों की नियुक्ति की गई है। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजिएम की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद विधि और न्याय मंत्रालय ने नए जजों की […]

Advertisement
देशभर के हाई कोर्ट में 17 नए जजों की हुई नियुक्ति, कई का ट्रांसफर; सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • October 19, 2023 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूरी देते हुए केंद्र सरकार ने देश के 16 हाई कोर्ट के जजों का ट्रांसफर कर दिया है, जबकि 17 नए जजों की नियुक्ति की गई है। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजिएम की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद विधि और न्याय मंत्रालय ने नए जजों की नियुक्ति और ट्रांसफर से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है।

तबादला किए गए जजों में मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमवी मुरलीधरन का नाम भी शामिल है। उनको कलकत्ता हाई कोर्ट में भेज दिया गया है। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।

किसका हुआ तबादला?

तबादले के नोटिफिकेशन के अनुसार इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस एसपी केसरवानी को कलकत्ता हाई कोर्ट और जस्टिस राजेंद्र कुमार को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भेजा गया है। . पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट से न्यायाधीश राजमोहन सिंह को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट। गुवाहाटी हाई कोर्ट से न्यायाधीश ननी तागिया को पटना हाईकोर्ट भेजा गया है, न्यायाधीश अरविंद सिंह सांगवान को इलाहाबाद हाईकोर्ट और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट से जस्टिस सी मानवेंद्र नाथ रॉय को गुजरात हाईकोर्ट। न्यायाधीश अवनीश झिंगन और न्यायाधीश अरुण मोंगा को राजस्थान हाईकोर्ट भेजा गया है और अतिरिक्त जज जस्टिस दुप्पला वेंकट रामन को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट, वहीं कलकत्ता हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज जस्टिस लपिता बनर्जी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया है।

बता दें कि तेलंगाना हाईकोर्ट से जस्टिस मुन्नुरी लक्ष्मण को राजस्थान और जस्टिस जी अनुपमा चक्रवर्ती को पटना उच्च न्यायालय भेजा गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट से जस्टिस नरेंद्र जी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है, जबकि पटना हाईकोर्ट से जस्टिस सुधीर सिंह को पंजाब-हरियाणा और जस्टिस मधुरेश प्रसाद को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है. उधर, मणिपुर हाईकोर्ट से जस्टिस एमवी मुरलीधरन का कलकत्ता हाईकोर्ट में तबादला कर दिया गया है।

Advertisement