पूर्व डिप्टी CM समेत 17 नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, छोड़ा गुलाम नबी आज़ाद का साथ

Ghulam Nabi Azad: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद का साथ लोग छोड़ रहे हैं. गुलाब नबी आजाद, कांग्रेस पार्टी छोड़कर अपनी अलग राजनीतिक पहचान कायम करने के लिए निकले थे. खबर के मुताबिक़, डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के पूरे 17 नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए है. इस पार्टी छोड़ने वाले नेताओं में पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद भी शामिल थे।

 

• कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता

1. ताराचंद (पूर्व उपमुख्यमंत्री, अध्यक्ष और नेता CLP जम्मू-कश्मीर, पूर्व उपाध्यक्ष DAP)
2. पीरजादा मोहम्मद सईद (पूर्व PCC अध्यक्ष, 3 बार जम्मू-कश्मीर के राज्य मंत्री, पूर्व उपाध्यक्ष DAP)
3. ठाकुर बलवान सिंह (पूर्व विधायक व पूर्व महासचिव DAP)
4. मो. मुजफ्फर पर्रे (पूर्व एमएलसी व सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट, पूर्व सदस्य कार्य समिति DAP)
5. मोहिंदर भारद्वाज (वरिष्ठ वकील जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट, 3 बार अध्यक्ष बार एसोसिएशन जम्मू, पूर्व सदस्य कार्य समिति DAP)
6. भूषण डोगरा (पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति सलाहकार बोर्ड, जम्मू-कश्मीर सरकार मंत्री पद के साथ)
7. विनोद शर्मा (पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जम्मू-कश्मीर, पूर्व महासचिव PCC जम्मू-कश्मीर पूर्व जिलाध्यक्ष DAP)
8. नरिंदर शर्मा (पूर्व सचिव PCC जम्मू-कश्मीर, पूर्व महासचिव DAP)
9. नरेश शर्मा (2 बार पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कठुआ, पूर्व सचिव PCC )
10. अंबरीश मगोत्रा (पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद कटरा पूर्व सचिव PCC जम्मू-कश्मीर)
11. सुभाष भगत (पूर्व अध्यक्ष डीसीसी सांबा पूर्व महासचिव DAP)
12. श्रीमती संतोष मन्हास (सचिव DAP)
13. बद्रीनाथ शर्मा (पूर्व संस्थापक सदस्य DAP)
14. वरुण मगोत्रा (पूर्व महासचिव युवा कांग्रेस और वरिष्ठ युवा नेता DAP)
15. अनुराधा शर्मा (वरिष्ठ महिला नेता DAP)
16. विजय तारगोत्रा (प्रखंड विकास अध्यक्ष हीरानगर)
17. चंदर प्रभा शर्मा (वरिष्ठ महिला नेता DAP)

 

• अब राहुल गाँधी के साथ चलेंगे ये नेता

कांग्रेस में फिर से शामिल होने के बाद ताराचंद ने कहा कि, “मैं फिर से कांग्रेस में शामिल हो रहा हूँ, गुलाम नबी आजाद के साथ मेरा जज़्बाती रिश्ता है. इसलिए उस वक़्त मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया और अब जब जज़्बात कम हो गए हैं इसलिए मैंने अपनी पार्टी में वापस आने का फैसला किया”. वहीं जब उनसे आजाद के बारे में पूछा गया कि नबी आज़ाद ने पार्टी क्यों छोड़ी? तो इस पर ताराचंद कुछ कहने से बचते हुए नज़र आए. उन्होंने कहा कि, ”यह तो वो खुद ही बता सकते हैं कि उन्होंने पार्टी किस वजह से छोड़ी थी.”

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Tags

17 Leaders left DAP17 Leaders left Ghulam Nabi Azad17 Leaders of Jammu Kashmir in CongresscongressDemocretic Azad Partyghulam nabi azadTara Chandकांग्रेसगुलाम नबी आजादजम्‍मू-कश्‍मीर
विज्ञापन