Advertisement

J&K: पाक रेंजर्स ने किया संघर्ष विराम का दूसरा उल्लंघन

पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गोलीबारी शुरू कर दी. यह मंगलवार से अब तक पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा संघर्ष विराम का दूसरा उल्लंघन है. पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को भी सांबा जिले में बीएसएफ सीमा चौकी (बीओपी)पर गोलियां बरसाई थीं.

Advertisement
  • April 21, 2016 6:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
जम्मू. पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बिना किसी उकसावे के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पर गोलीबारी शुरू कर दी. यह मंगलवार से अब तक पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा संघर्ष विराम का दूसरा उल्लंघन है. पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को भी सांबा जिले में बीएसएफ सीमा चौकी (बीओपी)पर गोलियां बरसाई थीं. 
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने दो दिन के अंतराल के बाद तड़के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.” उन्होंने कहा, “पाकिस्तान रेंजर्स ने तड़के करीब 4.30 बजे बीओपी 6-आर के करीब दो-तीन छोटे बारूद वाले बम दागे.”
 
अधिकारी ने कहा, “सीमा रेखा की हिफाजत कर रहे बीएसएफ के जवानों ने इसका माकूल जवाब दिया. किसी के हताहत होने या नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.” 

Tags

Advertisement