J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई है. यह मुठभेड़ आज सुबह से शुरु हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता नहीं चल पाया है. लेकिन वहीं ये सभी आतंकियों के लश्कर से तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी भी दो से तीन आतंकी छुपे होने की आशंका है.

Advertisement
J&K: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

Admin

  • April 21, 2016 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आई है. यह मुठभेड़ आज सुबह से शुरु हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता नहीं चल पाया है. लेकिन वहीं ये सभी आतंकियों के लश्कर से तार जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. अभी भी दो से तीन आतंकी छुपे होने की आशंका है.
 
इलाके में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में अब तक करीब एक आतंकवादी मारा गया है.
 
क्या है पूरा मामला ?
एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में लोलाब के पुत्शाई इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया और तलाश अभियान शुरू किया था.

Tags

Advertisement