कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता को हमला कर घायल कर दिया. बाद में उसकी मौत हो गई. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा, हमले की यह घटना बुधवार को जिले के हारोवा नामक जगह पर हुई. इस सिलसिले में एक मुकदमा दर्ज किया गया है.
अधिकारी ने बताया उत्तरी 24 परगना जिले में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 25 अप्रैल को मतदान होना है. नादिया, बर्दवान और मुर्शिदाबाद जिलों से भी हिंसा की खबरें हैं. इन जिलों में गुरुवार को मतदान होना है.
जानकारी के अनुसार बर्दवान में माकपा समर्थकों के साथ झड़प के बाद तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. नादिया जिले के शांतिपुर में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के एक प्रत्याशी पर हमला किया. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.