Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोयल करेंगे प्रैस कॉन्फ्रेंस, #OddEven विरोध प्रदर्शन पर करेंगे बात

गोयल करेंगे प्रैस कॉन्फ्रेंस, #OddEven विरोध प्रदर्शन पर करेंगे बात

दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल दिल्ली में लागू ऑड-ईवन नियम का विरोध करने के लिए बुधवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस करने वाले हैं. गोयल ने ऐलान किया है कि ऑड-ईवन नियम के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अगले चरण पर बात करने के लिए प्रैस कॉन्फ्रैंस किया जा रहा है.

Advertisement
  • April 20, 2016 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली बीजेपी नेता विजय गोयल दिल्ली में लागू ऑड-ईवन नियम का विरोध करने के लिए बुधवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस करने वाले हैं. गोयल ने ऐलान किया है कि ऑड-ईवन नियम के खिलाफ प्रदर्शन के अगले चरण पर बात करने के लिए प्रैस कॉन्फ्रैंस की जा रही है. 
 
इस कॉन्फ्रैंस में गोयल अपने विरोध के अगले चरण पर बात करेंगे. बुधवार को शाम 4 बजे से गोयल कॉन्फ्रेंस करेंगे.
 
बता दें कि गोयल दिल्ली में लागू केजरीवाल सरकार की ऑड-ईवन स्किम के खिलाफ हैं. वह पहले भी इसका विरोध करने के लिए 18 तारीख को नियम के खिलाफ ईवन डे के दिन ऑड गाड़ी लेकर निकले थे. जिसकी वजह से उनका 2000 रुपये का चालान भी कटा था. 
 

Tags

Advertisement