नई दिल्ली. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने कहा है कि लोगों को अगर ऑड-ईवन से लोगों को परेशानी हो रही है तो सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर लोगों को ऑड-ईवन से परेशानी हो रही है तो सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चाहिए’.
इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण पर बात करते हुए कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. लोगों को यह बात समझने की जरूरत है ताकि प्रदूषण कम किया जा सके. ठाकुर ने कहा, ‘शहर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. सबको मिल कर कोशिश तो करनी चाहिए ताकि यह शहर प्रदूषण मुक्त रहे’.
बता दें कि केजरीवाल सरकार के ऑड-ईवन फॉर्मुले की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जनता जिसकी शिकायत लगातार कर रही है.