नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन को लेकर मंगलवार को पब्लिक मीटिंग की. मीटिंग में केजरीवाल ने कहा कि यह नियम दुपहिया वाहनों पर लागू नहीं किया जा सकता. केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में लाखों दुपहिया वाहन हैं. अगर इन पर यह नियम लागू कर दिया गया तो ट्रांसपोर्ट में समस्या आ जाएगी’.
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल बोर्ड का पानी पीने लायक नहीं है. यहां घरों में सप्लाई होने वाला पानी निर्धारित मानकों पर खरा नहीं है. शुध्द पानी पीने का अधिकार सबको है इसलिए इसकी अवेहला करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रही है.
बड़ी खबरों के लिए देखें 10 मिनट में देश-प्रदेश की बड़ी खबरें
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरी खबर