नई दिल्ली. मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम उदय से भारत उदय के लिए मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया गया है. केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि इस एप के जरिए ढाई लाख पंचायतें सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ सकेंगी.
उन्होंने कहा, ‘एक मोबाईल एप्लीकेशन बनाया गया है. ग्राम उदय उसका नाम है. जिसके अंदर पंचायतें सीधे पीएम मोदी से जुड़ सकेंगी. जो भी गतिविधियां हो रही हैं उसकी जानकारी इस एप के जरिए पीएम तक पहुंचाई जा सकेंगी’. गूगल प्ले स्टोर में जाकर ग्रामोदय एप को पहले डाउनलोड करना होगा.
ग्राम उदय से भारत उदय योजना
इस योजना से पैसे सीधे केंद्र सरकार से पंचायतों तक जाएंगे. बीच में राज्य सरकार होगी न जिला प्रशासन. इस योजना की खास बात यह है कि पंचायतें खुद अपनी पंचवर्षीय योजना बनाएंगी. और पंचायतें ही तय करेंगी कि पैसा कहां इस्तेमाल होना है, कौन सा काम किया जाना है.