Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटियां में जानिए बनारस की बेटी सोनी चौरसिया के जज्बे की कहानी

बेटियां में जानिए बनारस की बेटी सोनी चौरसिया के जज्बे की कहानी

नई दिल्ली. लगातार 124 घंटे कथक नृत्य करके काशी की युवा नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये कीर्तिमान त्रिचूर(केरल) की हेमलता कमंडल के नाम था. जिन्होंने 123 घंटा 20 मिनट तक मोहिनीअट्टम शैली में नृत्य कर इस कीर्तिमान को बनाया था.   बनारस की […]

Advertisement
  • April 17, 2016 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. लगातार 124 घंटे कथक नृत्य करके काशी की युवा नृत्यांगना सोनी चौरसिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इससे पहले ये कीर्तिमान त्रिचूर(केरल) की हेमलता कमंडल के नाम था. जिन्होंने 123 घंटा 20 मिनट तक मोहिनीअट्टम शैली में नृत्य कर इस कीर्तिमान को बनाया था.
 
बनारस की बेटी सोनी ने पिछले साल 14 नवम्बर को पहली बार प्रयत्न किया था, तब उनका प्रयास 87 घंटा 18 मिनट में ही समाप्त हो गया था.  यह सोनी का दूसरा प्रयास था, जिसमें उन्हें सफलता मिली। शनिवार रात 9 बजकर 21 मिनट पर खुशीपुर-रोहनिया स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल का सभागार तालियों और सोनी के नाम से गूंजने लगा. सोनी ने 4 अप्रैल की शाम से 9 अप्रैल को रात 9 बजकर 20 मिनट तक लगातार डांस करके यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम बेटियां में देखें सोनी चौरसिया की कहानी. 
 
वीडियो क्लिक कर देखें पूरा शो

Tags

Advertisement