कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोट डाले गए. 7 जिलों में 56 सीटों में मतदान हुआ. मतदान के दौरान बीरभूम में मतदान के दौरान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. जिसमें 3 लोग घायल हो गए.
मालदा में भी भिड़े कार्यकर्ता
मालदा में भी मतदान के दौरान सीपीएम और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. शहर के एक कॉलेज में बने मतदान केंद्र के पास ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर है.
बता दें कि बीरभूम जिले के बेलिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया. शाम छह बजे तक तकरीबन 80 फीसदी वोट पड़ चुके थे जबकि कुछ केंद्रों पर छह बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी.