गुजरातः हार्दिक के समर्थकों ने मंत्री के दफ्तर में की तोड़फोड़, लगा कर्फ्यू

पटिदार आंदेलन के समर्थक एक बार फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे है. आंदेलन के नेता हार्दिक के समर्थकों ने गुजरात के गृह मंत्री रजनी पटेल के मेहसाणा ऑफिस में रविवार को तोड़फोड़ की और तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
गुजरातः हार्दिक के समर्थकों ने मंत्री के दफ्तर में की तोड़फोड़, लगा कर्फ्यू

Admin

  • April 17, 2016 12:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गांधीनगर. पटिदार आंदेलन के समर्थक एक बार फिर से सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे है. आंदेलन के नेता हार्दिक के समर्थकों ने गुजरात के गृह मंत्री रजनी पटेल के मेहसाणा ऑफिस में रविवार को तोड़फोड़ की और तीन बाइक को आग के हवाले कर दिया.
 
 
बता दें कि पाटीदार समाज को आरक्षण दिलाने और राजद्रोह के आरोप में जेल में बेद हार्दिक पटेल और अन्य पाटीदार नेताओं से जेल से छुड़ाने के लिए पाटीदारों ने जेल भरो आंदोलन शुरू किया है. इसी दौरान मेहसाणा में आंदोलनकारी पाटीदारों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. इसकी वजह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और धारा 144 लगा दी गई है.
 
 
मेहसाणा में अभी भी पुलिस और प्रदर्शनकारियों की भिड़ंत जारी है. आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल के दफ्तर में पाटीदार युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ की. सूरत और मेहसाणा के अलावा अन्य शहरों में रैली, धरना और प्रदर्शन के कार्यक्रम चल रहे हैं. सीएम आनंदी बेन ने कहा कि ऐसे आंदोलन तो चलते रहते है. हमारा काम लोगों की सेवा करने का है.
 
सरदार पटेल ग्रुप के प्रमुख लालजी पटेल ने कहा कि सरकार पाटीदारों की बात सुनने को तैयार नहीं हैं. हरियाणा में जाटों को और राजस्थान में गुर्जरों को आरक्षण मिल सकता है तो गुजरात में पाटीदारों को क्यों नहीं ?

Tags

Advertisement