उन्नाव. बीजेपी सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने इस्लाम में महिलाओं की हालत पर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि इस्लाम में महिलाओं की हालत जूती की तरह है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अदालत को दखल देना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि देश संविधान से चलता है फतवों से नहीं. देश को संविधान के हिसाब से चलना चाहिए न कि फतवों से. उन्होंने कहा कि हिंदुओं के मामले में दखल देते रही अदालत को इस्लाम के मामले में भी दखल देने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि मस्जिदों में महिलाओं को नमाज पढ़ने का हक दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए. महाराज ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को पैर की जूती समझा जाता है. जिसे जरूरत पढ़ने पर पहन लिया और जब चाहे उतार दिया.