नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में अब तक की सबसे बड़ी पंचायत करने वाले हैं. 24 अप्रैल को वे जमशेदपुर में देश भर से आए ढाई लाख पंचायत प्रतिधिनियों से सीधी बात करेंगे. कल से शुरू हुए ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के समापन के मौके पर ये कार्यक्रम होगा. खास बात ये है कि इससे उनकी सरकार के कद्दावर मंत्री भी जुड़े रहेंगे. ये देश के अलग-अलग हिस्सों से पीएम के साथ चर्चा में शामिल होंगे. सबसे ज्यादा मंत्री उत्तर प्रदेश से मौजूद रहेंगे. तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इसमें भागीदारी करेंगे.
इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के अलग अलग हिस्सों में मौजूद अपने खास मंत्रियों से भी बात करेंगे.