भारतीय रेलवे को आज 163 साल पूरे हो गए हैं. केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस मौके पर ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि देश में भारतीय रेल से सफर करने वाले सभी यात्रियों और 13 लाख कर्मचारियों को इंडियन रेलवे के 163 साल पूरा होने पर शुभकामनाएं.
Offering best wishes to all 13Lacs employees,all passengers,customers,all who deal with IR, as we celebrate our #irail163rdBirthAnniversary
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) April 16, 2016