नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आम्रपाली के ब्रांड एम्बेसडर पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी का विवादों में चलने की वजह से धोनी पर काफी समय से दबाव बनाया जा रहा था.
धोनी की ओर से इस्तीफा दिए जाने को लेकर आम्रपाली ग्रुप का कहना है कि इस मामले में धोनी का नाम घसीटा जा रहा था इसी वजह से धोनी को इस्तीफा देने के लिए कहा गया.
बता दें कि धोनी का ब्रांड अंबेसडर पद पर बने रहने की वजह से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही थी. बवाल के बाद धोनी ने कहा था कि वो इस बारे में बिल्डर से बात करेंगे और बिल्डर को अपने वादे पूरे करने चाहिए.
वहीं संसद की एक कमिटी ने भ्रमित करने वाले विज्ञापन करने वाले सितारों को अधिकतम 5 साल की जेल और 50 लाख रुपये जुर्माने की सिफारिश की है.