केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, तंबाकू के सभी उत्पाद पर बैन

एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राजधानी में तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, की बिक्री और भंडारण पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के खाध संरक्षा विभाग ने 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है.

Advertisement
केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, तंबाकू के सभी उत्पाद पर बैन

Admin

  • April 15, 2016 3:51 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. एक बार फिर से दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राजधानी में तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, की बिक्री और भंडारण पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में दिल्ली सरकार के खाध संरक्षा विभाग ने 13 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी है.
 
अधिसूचना में तंबाकू पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया गया है. तंबाकू की बिक्री और भंडारण करने वालों पर कड़ी कारवाई होगी. खाध संरक्षा विभाग का यह आदेश एक साल तक प्रभावी रहेगा.
 
बता दें कि दिल्ली सरकार ने इससे पहले पिछले साल 25 मार्च को तंबाकू पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था. उस समय तंबाकू व पान मसाले के कारोबारी हाई कोर्ट चले गए थे. इसके बाद प्रतिबंध पर रोक लगा दी गई थी. पिछले साल जारी अधिसूचना की अवधि 24 मार्च 2016 को ही समाप्त हो गई है.

Tags

Advertisement