नई दिल्ली. एनआईए अफसर तंजील अहमद के हत्याकांड में बडा़ खुलासा सामने आया है. जानकारी के अनुसार सरकारी गवाह ने कोर्ट में यह बात कबूली है कि उनकी हत्या के लिए साजिश रची गई थी.
सरकारी गवाह ने कोर्ट में बोला कि करीब डेढ़ महीने पहले भी हत्या की साजिश रच ली गई थी. एनआईए के अफसर तंजील अहमद की पत्नी फरजाना खातून की बुधवार को करीब 10:30 बजे मौत हो गई. फरजाना का इलाज एम्स में चल रहा था. उन्हें तीन गोलियां लगीं थी.
क्या है मामला?
तंजील और उनकी पत्नी के ऊपर 2 अप्रैल को हमला हुआ था. जिसमें दो बदमाशों ने तंजील को 21 गोलियों दागी थी. उनकी पत्नी फरजाना का अंतिम संस्कार जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस कब्रिस्तान में किया गया.