कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया जिसकी वजह से आयोग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां गुरुवार को यह जानकारी दी. जैदी ने मीडिया को बताया, ‘हमें पता चला है कि उन्होंने आसनसोल को जिला बनाने का वादा किया है. उन्होंने कई अन्य बातें भी कहीं हैं, जिनके लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.’
बता दें कि इससे पहले असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भी आंचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से चुनाव आयोग की तरफ से नोटिस जारी किया गया था. जानकारी के अनुसार उन्हें भी प्रचार करते हुए देखा गया था.