मुजफ्फराबाद. पाक अधिकृत कश्मीर(पीओके) में लोगों ने पाकिस्तान से आजादी की मांग की आवाज और तेज कर दी है. बुधवार को लोग आजादी के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आए. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों के जवानों ने विरोध कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश भी की.
पीओके में पाकिस्तानी शासन से आजादी की मांग इससे पहले भी हुई है. इससे पहले भी लोगों ने पाकिस्तान के दमनकारी शासन का विरोध किया है. बुधवार को हुए इस प्रदर्शन में लोगों ने रोजगार में स्थानीय युवकों से भेदभाव किए जाने का मुद्दा उठाया है. पीओके में रहने वाले लोगों की शिकायत है कि पाकिस्तान की सरकार उनके साथ भेदभाव करती है और उन्हें मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जादी हैं.
बता दें कि बुधवार को सरकार से नाराज होकर कुछ युवा नौकरी की मांग करते हुए सड़क पर प्रदर्शन करने उतर आए. ये सभी लोग पाकिस्तान से आजादी की मांग के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने लोगों का विरोध दबाने के लिए बेरहमी से लाठियां बरसाईं.