महिलाओं को महालक्ष्मी मंदिर के बाहर रोका, साड़ी पहनने का आदेश

देशभर में महिलाओं के मंदिरों में लगी पाबंदियों पर विरोध किया जा रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में लड़ाई जीतने वाले भूमाता ब्रिगेड ने कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में भी घुसने की कोशिश की.

Advertisement
महिलाओं को महालक्ष्मी मंदिर के बाहर रोका, साड़ी पहनने का आदेश

Admin

  • April 13, 2016 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. देशभर में महिलाओं के मंदिरों में लगी पाबंदियों पर विरोध किया जा रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर में लड़ाई जीतने वाले भूमाता ब्रिगेड ने कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर में भी घुसने की कोशिश की. 
 
भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई को स्थानीय लोगों ने मंदिर में घुसने नहीं दिया गया. बता दें कि इससे पहले ही विवाद के चलते तृप्ति देसाई को पुलिस ने हिरासत में लिया था.
 
बता दें कि मंदिर की परंपरा है कि महिलाओं को मंदिर में आने के लिए ड्रेस कोड के मुताबिक साड़ी पहन कर आना जरुरी है. इस बीच तृप्ति देसाई को भी साड़ी पहनकर मंदिर में आने का निर्देश दिया गया लेकिन उन्होंने पुलिस के इस निर्णय को मानने से इंकार कर दिया.
 
तृप्ति देसाई देसाई ने आरोप लगाते हुए कहा है वह साड़ी नहीं पहनेंगी लेकिन पुलिस ने साड़ी पहनकर आने पर जोर दिया है.
 

Tags

Advertisement